आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
और होंसलों में जान भी है।
स्थानीय आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती रूबी शर्मा एवं श्रीमती प्रियंका रानी जी ने निभाई। प्रतियोगिता अंर्तसदनीय थी।
प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कहा जाता है कि हर बच्चा कलाकार होता है ताल बजी नहीं, उनके पैर थिरकने लगते हैं।
यही कला इन प्रतिभागियों में दिखाई दी। हर प्रतिभागी अपनी कला में खरा उतरा। लावणी, हरियाणवीं, पॉप, बालीवुड, पंजाबी, गरबा आदि में नृत्य करके बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट कार्यक्रम उत्साह और जोश भर रही थी।
एकल नृत्य प्रतियोगिता के विजेता:
कक्षा तीसरी से पांचवीं में ‘पिहू’ नेहरू सदन से प्रथम ‘परी’ एवं ‘तनिशा’ सुभाष एवं नेहरू सदन से द्वितीय, ‘विधि’ टैगोर सदन से तृतीय स्थान पर रही।
कक्षा छठी से आठवीं में – ‘वैष्णवी’ नेहरू सदन से , ‘ख्वाहिश’ टैगोर सदन से प्रथम, ‘कनिका’ सुभाष सदन से ‘टीना’ गांधी सदन से द्वितीय स्थान पर रहे तथा ‘अंशिका’ सुभाष सदन तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा नौंवी से बारहवीं में -वैभव’ सुभाष सदन से ‘हैप्पी’ टैगोर सदन से प्रथम, फैजल द्वितीय स्थान पर तथा यशिका सुभाष सदन से तृतीय स्थान पर रही।
अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती जय श्री गर्ग ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए कहा कि हर एक बच्चे में छिपी हुई प्रतिभा उभर कर दिखाई दे रही थी।
जीतने की होड़ में हर प्रतिभागी अपना हुनर दिखा रहा था । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।