मासिक धर्म स्वच्छता हेतु जागरूकता चिकित्सा शिविर
इन्नर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा अपने इस वर्ष के संकल्प में जो स्वस्थ समाज का बीड़ा उठाया था उसकी अगली कड़ी में आज स्थानीय मॉडल टाउन स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेन्सट्रुअल हाइजीन यानी मासिक धर्म स्वच्छता हेतु एक जागरूकता चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसकी मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती नीरु विज रही I इस चिकित्सा शिविर में साईं राम नर्सिंग होम की गाइनीकोलोजिस्ट डा. प्रियंका गर्ग ने निशुल्क अपनी सेवाये प्रदान की I जहाँ डा गर्ग ने उपस्थित बालिकाओं को मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी क्रिया , उस दौरान रखी जाने वाली स्वच्छता व् सावधानियों के प्रति जानकारी व् जागरूकता प्रदान की I इस अवसर पर रेड क्रॉस की कोरडीनैटर मीना कम्बोज व् विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु डागर ने भी बालिकाओं को सम्बोधित किया व् इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन द्वारा प्रदान कराए गये सेनेटरी पैड्स को निशुल्क वितरित किया गया I इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन की प्रधान प्रियंका दुआ ने श्रीमती नीरू विज , डा. प्रियंका गर्ग और मीना कम्बोज को अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया I वहीँ विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु डागर ने इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन द्वारा लगाए गये इस निशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु धन्यवाद किया गया श्रीमती नीरु विज ने इन्नर व्हील पानीपत मिडटाउन द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं की खुल के प्रशंसा की और अपने पुरे सहयोग का भी आश्वासन दिया I इन्नर व्हील की तरफ से इस अवसर पर क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ ,नीतू छाबड़ा , मोनिका बठला , पूजा मालिक , स्वाति गोयल , दीप्ति जैन ,अनीता बतरा ,रंजना कटारिया मुख्य रूप से उपस्थित रही I