Main Story

पाइट में साइबर राहगिरी का आयोजन

पाइट में साइबर राहगिरी का आयोजन

पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एन ऍफ़ एल टाउनशिप पानीपत में साइबर राहगिरी की ओर से साइबर खतरा और सुरक्षा व सावधानियों को लेकर गतिविधि का आयोजन किया गया ।
सब-इंस्पेक्टर श्री महिपाल ने दिन प्रतिदिन बढ़ते साइबर अपराधों की ओर ध्यान आकर्षित किया । गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य साइबर अपराधों और सुरक्षा सावधानियों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना था ताकि लोग खुद को को इस प्रकार की धोखाघड़ी से बचा सकें और सुरक्षित रूप से इन्टरनेट का उपयोग कर सकें । उन्होंने अनेक उदाहरणों के साथ विभिन्न प्रकार की हैकिंग को समझाया । इस उपलक्ष्य पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने हाथ में बैनर लेकर 3 किलोमीटर की साइबर वाक की ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा बजाज, उप- प्रधानाचार्या बोबी सिंह के साथ अध्यापक इस मौके पर मौजूद रहे । प्रधानाचार्या ने साइबर अपराध से जुडी महत्वपूर्ण सूचना देने पर श्री महिपाल का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *