इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन ने नौ दिनों तक नौ अलग-अलग प्रोजेक्ट करने का लिया संकल्प
26 सितंबर से शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रे शुरू हो चुके हैं। अब इन दिनों में देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा-आराधना की जाती है।इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन ने नौ दिनों तक नौ अलग-अलग प्रोजेक्ट करने का संकल्प लिया । नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा कर के क्लब की उपप्रधान अनीता बत्रा द्वारा मॉडल टाऊन मन्दिर के बाहर चालीस कन्याओं को खानें पीने के पैकेट बाँटे । वहीँ दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा कर क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ , उप प्रधान अनीता बत्रा , संपादिका डा.अनु कालरा , क्लब के सदस्य रुचिका ढींगड़ा ,वंदना दुआ ने एक कन्या के विवाह का सामान भेंट स्वरूप दिया और तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा याचना करके पूर्व प्रधान अनीता चांदना द्वारा २० कन्याओं को स्कूल के जूते भेंट किए गए और क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ द्वारा उन्हें अपनी कार में घुमाते हुए आइसक्रीम खिलाई जिससे सब बच्चे बहुत उत्साहित और आनंदित हुए I इन सब कार्यों ने नीतू छाबड़ा , अनीता बत्रा , रुचिका धींगडा, डा.अनु कालरा , वंदना दुआ पूजा मलिक आदि उपस्तिथ रहे I इन प्रकार के कार्य करने पर क्लब की चार्टर प्रधान कंचन सागर द्वारा क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ और उन की टीम की बहुत सराहना की गयी I