Uncategorized

आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्थानीय आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंतर्सदनीय थी। इस प्रतियोगिता में दो वर्ग बनाए गए थे। प्रथम वर्ग कक्षा छठी से आठवीं तथा द्वितीय वर्ग नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

निर्णायक मंडल में श्रीमती मीना तनेजा, श्रीमती रमा तथा श्रीमती मान्या रहे।

इस प्रतियोगिता के विषय इस प्रकार थेः-

प्रथम वर्ग-कक्षा नौवीं से बारहवीं- Can we rely on Crypto Currencies like bit coins

द्वितीय वर्ग- कक्षा छठी से आठवीं- Video games are promoting violence

इस प्रतियोगिता में एक विद्यार्थी पक्ष में तथा दूसरा विपक्ष में बोलते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों हम संसद भवन में बैठे हैं । जैसे वहां राजनीति में दोनों पार्टी अपना पक्ष सही ठहराने की कोशिश में रहते हैं। उसी तरह यहां भी वही माहौल देखने को मिला। दोनों पक्षों के वाद-विवाद को सुनकर चारों तरफ उत्साह के रूप में तालियों की गड़गड़ाहट कार्यक्रम की प्रस्तुति की गवाह बन रही थी।

प्रथम वर्ग में कक्षा नौवीं से बारहवीं में नेहरू सदन से प्रथम निशिका, टैगोर सदन से द्वितीय पूर्वा , द्वितीय वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं में टैगोर सदन से प्रथम लवण्या, नेहरू सदन से द्वितीय वर्णिका रहे।

प्रधानाचार्या श्रीमती जय श्री गर्ग ने विद्यार्थियों के उत्साह तथा प्रश्नोत्तरी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के इस युग में सभी विद्यार्थियों को सभी विषयों का ज्ञान होना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अंत में विजेता बच्चों को प्रधानाचार्या श्रीमती जय श्री गर्ग जी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *