आदमपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगा आप प्रत्याशीः सुखवीर मालिक
आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार करते पानीपत जिलाध्यक्ष सुखवीर मालिक । •
आम आदमी पार्टी के पानीपत ज़िला अध्यक्ष सुखवीर मालिक अपनी टीम के साथ पिछले कई दिनों से आदमपुर में हैं और लगातार पार्टी का प्रचार कर रहे हैं आज पानीपत जिला कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने कहा है कि आदमपुर में इस बार परिवर्तन पक्का है आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा।
आम आदमी पार्टी की जिला पानीपत टीम आदमपुर मंडी के बूथ नंबर 54 और 55 पर घर घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों पर प्रचार कर रही है तथा लोग एक ही बात कह रहे हैं कि उन्होंने लंबे समय तक बिश्नोई परिवार को वोट दि
या। लेकिन क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया। अपना करप्शन छुपाने के लिए उन्होंने बीजेपी में एंट्री लिए है अब वे सब आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे। आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश प्रभारी डा. सुशील गुप्ता व मध्य जोन के अध्यक्ष अश्विन देशवाल के नेतृत्व में मध्य जोन के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट की घर-घर अपील कर रहे हैं। आदमपुर हलके के लोग आप के समर्थन में हैं। यहां के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मजबूती देने का मन बना लिया है जिला पानीपत टीम में सुखबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में वीरेंद्र आर्य कृष्ण मालिक राजेंद्र राठी कामरेड किसान नेता भीम सिंह मास्टर सतबीर सिंह, अमित कुमार संदीप मनचंदा, प्यारेलाल गुप्ता, राधेश्याम, डा. सुरेंद्र सिंह इत्यादि प्रचार कर रहे हैं।