परिवार पहचान-पत्र की त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए जिले के हर गांव में लगेंगे कैंप : डीसी
9 से 11 दिसंबर और 16 से 18 दिसंबर तक नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र में लगेंगे कैंप:
पानीपत, 30 नवंबर। बुधवार को स्थानीय आर्य पी जी कॉलेज के ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित सरपंचों के मिलन समारोह में उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी सरपंचों को बधाई देने उपरान्त कहा कि आने वाली 9 से 11 दिसंबर और 16 से 18 दिसंबर तक सभी गांव में कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कैंपों के माध्यम से परिवार पहचान-पत्र आईडी की त्रुटियों को दुरूस्त किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा ने कहा कि ग्राम स्तर पर परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों सम्बंधी शिकायतों के निवारण के लिए प्रदेश सरकार ने यह फै सला लिया है कि इन त्रुटियों को ग्राम स्तर पर ही ग्रामीणों के बीच दुरुस्त किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सरपंचों से भी आह्वïान करते हुए कहा कि वे इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे इस कार्य के लिए गांव के हर व्यक्ति तक संदेश पहुँचाने के लिए पंचों की भी जिम्मेवारी लगाएं। उन्होंने कहा कि आज आप सभी को जिला प्रशासन के साथ पहली बार रूबरू होने का अवसर मिला है। जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच अच्छा समन्वय ही आगे बढ़ाता है। इस अवसर पर सीओ जिला परिषद् विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी, डीडीपीओ सुमित चौधरी सहित सभी संबंधी प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।