टिम टिम तारे जमीन पर …………
शहर के पाइट संस्कृति एनएफएल स्कूल में जूनियर स्पोर्ट्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्री दिनेश जिंदल जी( स्कूल एडवाइजर) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने मार्च पास्ट कर ,हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि श्री दिनेश जिंदल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलकूद के महत्व को बताया और अपने प्रेरणादायक अनुभवों को सभी के साथ साझा किया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी हरिओम तायल , सुरेश तायल , राकेश तायल , शुभम तायल , प्रधानाचार्या रेखा बजाज व उप प्रधानाचार्या बॉबी सिंघ भी मौजूद रहे ।