पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा को हजारों कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
-विधायक महीपाल ढांडा का बड़े स्तर पर मनाया जाना था जन्मदिन का कार्यक्रम
-पीएम मोदी की माता के निधन के चलते जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम किया रद्द
-जन्मदिन का कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद कई हजार कार्यकर्ता पहुंचे
विधायक को बधाई देने
-पीएम मोदी की माता के निधन के चलते जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम किया रद्द
-जन्मदिन का कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद कई हजार कार्यकर्ता पहुंचे
विधायक को बधाई देने
पानीपत,1 जनवरी।
पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा को जन्मदिन की बधाई
देने वाले गणमान्य लोगों की एल्डिको स्थित उनके आवास पर रविवार को दिनभर
भीड़ लगी रही। विधायक महीपाल ढांडा को जन्मदिन की बधाई देने वालो में
भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, नगर निगम पार्षद, ग्रामीण हलके के
विभिन्न गांवों के मौजूदा सरपंच एवं पूर्व सरपंच,ब्लाक समिति सदस्य, शहर
के अनेकों संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल है। बधाई देने
पहुंचे हजारों लोगों का विधायक महीपाल ढांडा ने आभार व्यक्त किया और
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। बता दे कि विधायक
महीपाल ढांडा का जन्मदिन इस बार उनके एल्डिको स्थित आवास एवं कार्यालय पर
बड़े स्तर पर मनाया जाना था और इसके लिये उनके आवास पर ही टेंट आदि लगाकर
सारी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन पीएम मोदी जी की माता हीरा बा का अचानक
30 दिसंबर को निधन हो गया। इसलिये विधायक महीपाल ढांडा ने जन्मदिन मनाने
के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया। हालांकि जन्मदिन समारोह को कैंसिल करने
के बावजूद भी रविवार को कई हजार कार्यकर्ता उनको जन्मदिन पर बधाई देने
पहुंचे। वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने बताया कि पीएम मोदी जी की माता के
निधन के चलते जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया लेकिन यह पार्टी
कार्यकर्ताओं व लोगों को प्यार ही है कि कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद
भी हजारों लोग जन्मदिन की बधाई देने पहुुंचे है। इस मौके पर सभी
कार्यकर्ताओं ने विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल
ढांडा को भी नववर्ष की बधाई दी और उन्होंने भी सभी को नववर्ष पर बधाई दी।
विधायक महीपाल ढांडा को जन्मदिन की बधाई देने वालो में पानीपत ब्लाक
समिति के चेयरमैन दीपक राणा, वाईस चेयरपर्सन अमिता बडौली, नगर निगम के
डिप्टी मेयर रविंद्र फूले, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, पार्षद पवन
गोगलिया, अनिल बजाज, शकुंतला गर्ग,शिव कुमार शर्मा, अशोक कटारिया, मंजीत
कौर, बिटू सरदार, सोनू सरपंच, अवतार शास्त्री, भीम सचदेवा प्रधान, विक्की
सरपंच बबैल, सोनू सरपंच, विनोद संधू पूर्व सरपंच, कृष्ण आर्य जिला सचिव,
कैलाश पाल प्रधान,पवन जांगड़ा,शराफत खोतपुरा, राजपाल हरीनगर, देवेंद्र
संधु, अनिल शर्मा, जितेंद्र अहलावत, अमित राणा, कपिल राणा, प्रवीन संधू,
बिनू गुर्जर सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।
देने वाले गणमान्य लोगों की एल्डिको स्थित उनके आवास पर रविवार को दिनभर
भीड़ लगी रही। विधायक महीपाल ढांडा को जन्मदिन की बधाई देने वालो में
भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, नगर निगम पार्षद, ग्रामीण हलके के
विभिन्न गांवों के मौजूदा सरपंच एवं पूर्व सरपंच,ब्लाक समिति सदस्य, शहर
के अनेकों संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल है। बधाई देने
पहुंचे हजारों लोगों का विधायक महीपाल ढांडा ने आभार व्यक्त किया और
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। बता दे कि विधायक
महीपाल ढांडा का जन्मदिन इस बार उनके एल्डिको स्थित आवास एवं कार्यालय पर
बड़े स्तर पर मनाया जाना था और इसके लिये उनके आवास पर ही टेंट आदि लगाकर
सारी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन पीएम मोदी जी की माता हीरा बा का अचानक
30 दिसंबर को निधन हो गया। इसलिये विधायक महीपाल ढांडा ने जन्मदिन मनाने
के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया। हालांकि जन्मदिन समारोह को कैंसिल करने
के बावजूद भी रविवार को कई हजार कार्यकर्ता उनको जन्मदिन पर बधाई देने
पहुंचे। वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने बताया कि पीएम मोदी जी की माता के
निधन के चलते जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया लेकिन यह पार्टी
कार्यकर्ताओं व लोगों को प्यार ही है कि कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद
भी हजारों लोग जन्मदिन की बधाई देने पहुुंचे है। इस मौके पर सभी
कार्यकर्ताओं ने विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल
ढांडा को भी नववर्ष की बधाई दी और उन्होंने भी सभी को नववर्ष पर बधाई दी।
विधायक महीपाल ढांडा को जन्मदिन की बधाई देने वालो में पानीपत ब्लाक
समिति के चेयरमैन दीपक राणा, वाईस चेयरपर्सन अमिता बडौली, नगर निगम के
डिप्टी मेयर रविंद्र फूले, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, पार्षद पवन
गोगलिया, अनिल बजाज, शकुंतला गर्ग,शिव कुमार शर्मा, अशोक कटारिया, मंजीत
कौर, बिटू सरदार, सोनू सरपंच, अवतार शास्त्री, भीम सचदेवा प्रधान, विक्की
सरपंच बबैल, सोनू सरपंच, विनोद संधू पूर्व सरपंच, कृष्ण आर्य जिला सचिव,
कैलाश पाल प्रधान,पवन जांगड़ा,शराफत खोतपुरा, राजपाल हरीनगर, देवेंद्र
संधु, अनिल शर्मा, जितेंद्र अहलावत, अमित राणा, कपिल राणा, प्रवीन संधू,
बिनू गुर्जर सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।