Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में फायर एंड सैफ्टी शिविर का आयोजन

पानीपत 13 जनवरी आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में NSS के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन बौधिक कार्यक्रम के दौरान फायर एंड सैफ्टी विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र के पहुंचने पर प्राचार्य मनीष घनघस व कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने पुष्प कुंज व स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत व अभिनंदन किया। फायर एंड सैफ्टी विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र ने NSS स्वंय सेवकों को फ़ायर एंड सैफ्टी विषय से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि अग्निशमक यंत्र का प्रयोग कैसे किया जाता है और साथ ही बताया कि रसोई गैस में प्रयोग होने वाले सिलेंडर जब आग पकड़ ले तो उससे स्वंय की सुरक्षा कैसे की जा सकती है, उन्होंने गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव को प्रशिक्षण के माध्यम से समझाया और साथ ही फायर ब्रिगेड नंबर 101 से अवगत कराया।

प्रधानाचार्य मनीष घनघस ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कपड़ो में लग जाए तो भागे नहीं क्योंकि उससे आग बढ़ जाएगी। इसलिए ऐसी स्थिति में जमीन पर लेटकर उलट पुलट करें। आग लगने पर कंबल ओढ़ कर बाहर आए। अग्नि सुरक्षा हमें सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताता है इसलिए इसकी जानकारी हर बच्चे को उनके माता पिता और शिक्षकों के द्वारा दी जानी चाहिए। हम सबको भी आग के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए बल्कि खुद भी सावधान रहना चाहिए और दुसरों को भी सचेत करना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने साथ साथ दुसरे बहुत सारे लोगों की भी जान बचा सकते हैं और साथ ही होने वाले दुसरे नुकसानों से भी बचा जा सकता है।
कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सायंकालीन सत्र में स्वंय सेवकों से खेल गतिविधियाँ करवाई जाएंगी, इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, कुशाल सहगल, प्रशांत, गौरव, विनोद महला,अंकित और सोनू वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *