हरियाणा के सीएम का आज पानीपत दौरा, वरिष्ठ नेता के पोते की शादी में होंगें शामिल !!
हरियाणा के सीएम आज पानीपत में वरिष्ठ नेता के पोते की शादी में शामिल होंगें। बता दें कि आज भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सैन भाटिया के पोते व न्यू टाउनशिप क्लब के प्रधान नवीन भाटिया के बेटे शादी है। जिसके चलते आज मनोहर लाल उनके मॉडल टाउन स्थित निवास पर आएंगें। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि वे अन्य भाजपा नेताओं के घर भी जा सकते है।
इससे पहले छठ पर्व पर पानीपत आए थे सीएम
इसके साथ ही आपको बता दें कि मनोहर लाल सीएम बनने के बाद नीति सैन भाटिया के निवास स्थान पर आज दूसरी बार पहुंचेंगे। इससे पहले वे संगठन मंत्री के रुप में आते थे। सीएम के पानीपत दौरे को लेकर भी चर्चाओं का दौर है, वहीं, इससे पहले वे पानीपत में छठ पर्व पर पूजा करने आए थे !!