Uncategorized

हरियाणा के सीएम ने की बड़ी घोषणा, 1.80 लाख तक वार्षिक आय वाली लड़कियों शिक्षा मिलेगी फ्री, ३ लाख तक इनकम वाली लड़कियों की आधी फीस देगी सरकार !!

Latest Panipat News (पानीपत न्यूज़): पढ़ें 26 नवम्बर के ताज़ा समाचार दैनिक  भास्कर पर

हरियाणा के सीएम पानीपत के समालखा क्षेत्र में जन आशीर्वाद रैली कर रहे हैं। जिसमें मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख है उन घरों की लड़कियों को निजी और सरकारी कॉलेज में शिक्षा फ्री मिलेगी। इसके साथ ही जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से 3 लाख तक है उन परिवारों में लड़कियों की कॉलेज की आधी फीस सरकार देगी।

इन इन घोषणानाओं की जताई जा रही उम्मीद…….
ये उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम समालखा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने की घोषणा कर सकते हैं। वहीं, इसके अलावा वे 100 बिस्तर वाले समालखा सिविल अस्पताल को अपग्रेड करके 200 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने की भी घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ सीएम समालखा में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर बनाने और 40 के करीब सड़कें बनाने के साथ-साथ कई गांव में स्टेडियम बनाने की भी घोषणा हो सकती है।

Haryana CM Manohar Lal Khattar Distribute Tablets In 10th And 12th Class  Students With Internet Data | Tablet Distribution: हरियाणा के 10वीं और  12वीं के छात्रों को मिला तोहफा, सीएम मनोहर लाल

सीएम के प्रस्तावित दौरे से एक बार फिर खुल गए भापरा स्टेडियम के भाग
उल्लेखनीय है कि सीएम के प्रस्तावित दौरे से भापरा खेल स्टेडियम के एक बार फिर से भाग जाग गए हैं। इसी के चलते प्रशासन ने स्टेडियम की साफ-सफाई करानी शुरू कर दी है। हालांकि, करीब पांच लाख रुपए की लागत से खरीदा गया बॉक्सिंग रिंग देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया है। आपको बता दें कि एक साल पहले 15 अगस्त को समालखा स्टेडियम में ध्वजारोहण करने आए सीएम ने जो पौधे रोपित किए थे अब वे भी गायब हैं और ओपन जिम खस्ताहाल है। इसी तरह एनएचएआई विभाग की भी सीएम आगमन से कुंभकर्णी नींद टूट गई है। वे भी आनन फानन में जीटी रोड की सर्विस लेन की टूट-फूट और सफाई करने में जुट गए हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *