जनरल स्टोर से चोरी का मामला आया सामने, रोशनदार से अंदर घुसा चोर, 30 हजार की नकदी और 1.20 लाख रुपये चोरी कर हुआ फरार !!
पानीपत में तहसील कैंप की सब्जी मंडी में एक जनरल स्टोर से चोरी का मामला सामने आया है। बता दें कि एक व्यक्ति जनरल स्टोर से 1.20 लाख रुपये चोरी करके फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि आरोपी छत के रास्ते से रोशनदान की जाली तोड़कर दुकान में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। जिसके बाद उसने तुरंत मामले की शिकायत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोशनदान की जाली तोड़कर अंदर घुसा चोर
तहसील कैंप के राम नगर निवासी गगनदीप ने बताया कि उसकी तहसील कैंप रोड पर सब्जी मंडी में सरला जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। उसने बताया कि बुधवार रात को वो अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था और जब वो मंगलवार सुबह नौ बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान पर लगे बाहर के ताले ठीक थे, लेकिन जब दुकानदार दुकान खोलकर अंदर गया तो दुकान से 30 हजार रुपये नकदी के हार, 10 के नोट की 50 गड्डी और 20 के नोट की 20 गड्डी चोरी मिली। बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते से अंदर आया और रोशनदान हाल की जाली तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया !!