पानीपत में तीन दोस्तों के साथ लूटपाट को दिया गया अंजाम, बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटे कैश और चैन !!
हरियाणा के पानीपत जिले में कार सवार तीन दोस्तों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि 4 बाइक पर सवार करीब 8 बदमाशों ने 3 दोस्तों से सोने की चेन और 20 हजार कैश लूट लिया और हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि पुलिस ने शिकायतकर्ता के इन आरोपों को अपनी जांच में नकार दिया है। पुलिस ने मामले को सिर्फ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने तक सीमित रखा है। इसके साथ ही पुलिस ने 6 नामजद के खिलाफ धारा 323,147,149 तथा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर गाड़ी से नीचे उतारे युवक
संदीप ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गांव धर्मगढ़ का रहने वाला है। उसने बताया कि वो अपने दो साथी सुनील और नरेंद्र के साथ कार में सवार होकर घर की ओर जा रहा था और इस बीच रात 8 बजे जब वह बाल जाटान और धर्मगढ़ के बीच पहुंचे तो उनके आगे तीन-चार बाइक पर करीब 8 व्यक्ति हथियार लहराते हुए चल रहे थे।
जिनके हाथों में पिस्टल और तलवार थी। हथियार दिखाते हुए उन्हें गाड़ी से नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी तथा इसी के साथ उनसे 20 हजार रुपए कैश भी लूट लिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन भी झपट ली। जिसमें उसके दोनों साथी दिनेश और कुलदीप को भी चोट मारी।
पुलिस पर 40 मिनट बाद पहुंचने के लगे आरोप
आरोप लगा है कि कुलदीप ने हवाई फायर करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे जैसे-तैसे करके वहां से भाग निकले। इसके बाद बदमाशों ने भी उनका पीछा किया और उनके घर में घुसकर मारपीट भी की तथा धमकी देते हुए भाग गए। वारदात की सूचना तुरंत डायल 112 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस 30-40 मिनट बाद मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गांव धर्मगढ़ के ही रहने वाले थे। जिनकी पहचान दिनेश, कुलदीप उर्फ काला, मोहन, कपिल, मोहित और रोबिन के है !!