हिसार में राजेंद्र हत्याकांड को लेकर भड़के ग्रामीण, गांव काबरेल में बेटे भव्य-चैतन्य बिश्नोई की शादी का न्योता देने आए कुलदीप बिश्नोई को घेरा !!
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को हिसार में विरोध का सामना करना पड़ा। बता दें कि राजेंद्र हत्याकांड को लेकर मंडी आदमपुर के गांव काबरेल में ग्रामीणों ने कुलदीप बिश्नोई को घेर लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने SP मोहित हांडा को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।
कुलदीप बिश्नोई ने किया ग्रामीणों से प्रोमिस, कहा- न्याय जरुर मिलेगा
कुलदीप बिश्नोई हिसार में बेटे भव्य-चैतन्य बिश्नोई की शादी को लेकर अलग-अलग गांवों में जाकर शादी का न्योता दे रहे हैं। इसके साथ ही वे सोमवार को काबरेल गांव में पहुंचे थे और जैसे ही ग्रामीणों को कुलदीप के आने का पता चला तो वे सभी गांव के चौक पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने राजेंद्र हत्याकांड में आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर उन्हें घेर लिया। इस दौरान मौके पर काफी गहमागहमी हुई।वहां खड़े होकर कुलदीप बिश्नोई ने ग्रामीणों की बातें सुनी। इसके बाद उन्होंने फोन निकाला और SP मोहित हांडा को कॉल लगा दी। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने SP से कहा कि मैं ग्रामीणों को प्रोमिस करके जा रहा हूं कि इन्हें न्याय जरुर मिलेगा।
जानिए क्या है राजेंद्र हत्याकांड….
गांव काबरेल के रहने वाले राजेंद्र (28) की ठेके के कारिंदों के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी और उन्होंने राजेंद्र को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरी हालत में न्यौली कलां फाटक के पास फेंक दिया था। इसके बाद इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम भी किया था और 15 दिन धरना भी दिया था। उस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया था !!