डिप्टी सीएम का पानीपत में नाइट स्टे, जगह नहीं है फाइनल, शाम 7 बजे इसराना में सुरेंद्र (धौला) के घर जाएंगे दुष्यंत चौटाला !!
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आज यानी बुधवार को पानीपत में दौरा है। बता देँ कि यहां दुष्यंत चौटाला शाम 7 बजे इसराना में पार्टी नेता सुरेंद्र (धौला) के यहां जाएंगे, क्योंकि कुछ दिन पहले धौला के ताऊ का निधन हो गया था। डिप्टी सीएम रात स्टे पानीपत में ही करेंगे। जानकारी है कि वे जीटी रोड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहरेंगें। इसके साथ ही पार्टी नेता और रिश्तेदार देवेंद्र कादियान के सिवाह स्थित फार्म हाउस में या फिर वे डेज होटल में भी रुक सकते हैं।
सीएम के लगातार दौरे से शहरी सीट बनी हॉट सीट
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सीएम मनोहर लाल के पानीपत के अचानक दौरे बढ़ गए हैं। यहां उन्होंनें राज्य स्तरीय योगा डे, तीज महोत्सव के बाद छठी पूजा भी मनाई। आपको बता दें कि सीएम लगातार समालखा स्थित RSS केंद्र का भी दौरा कर रहे हैं। वहीं, सीएम लगातार पानीपत शहरी विधानसभा सीट पर ज्यादा कार्यक्रम कर रहे हैं। जिससे शहरी सीट हॉट सीट कही जाने लगी है। इसी बीच डिप्टी सीएम के पानीपत नाइट स्टे ने राजनीतिक हलचलें और ज्यादा बढ़ा दी है !!