Uncategorized

पानीपत जेल में बंदी को उसके भाई ने तौलिये में सिलाई कर दिया गांजा, जांच के दौरान मामले का हुआ खुलासा !!

Inside Panipat Jail's Radio Revolution | prison | Brut got exclusive access  to follow prison inmates who are using a radio programme to help them find  their voice. Tinka Tinka Prison Reforms |

पानीपत के सिवाह गांव स्थित जिला जेल में बंद बंदी को गांजापत्ती देने का मामला सामने आया है। बता दें कि बंदी से मुलाकात करने आया भाई उसे तौलिया में 1 ग्राम गांजापत्ती सील कर दे गया। जब बंदी की कपड़े देने से पहले जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बंदी पर इससे पहले भी 15 अन्य मुकदमे दर्ज है: DSP दीपक हुड्‌डा
जिला जेल DSP दीपक हुड्‌डा ने सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेल में समालखा कस्बे का बंदी रोहित बंद है, जो मई 2023 को समालखा में हुई एक चोरी के मामले में पकड़ा गया है। इसके अलावा भी रोहित पर करीब 15 अन्य मुकदमे दर्ज हैं, जोकि विचाराधीन है। उसने बताया कि 5 दिसंबर को रोहित का भाई उससे जेल में मुलाकात करने आया था, जिस दौरान उसने बंदी रोहित को देने के लिए कुछ कपड़े जमा करवाए।

पानीपत जेल में वसूली गैंग का आतंक, रंगदारी नहीं देने पर UP के हवालातियों पर  किया जानलेवा हमला, तीन की हालत गंभीर, prisoners-gang-in-siwah-jail-panipat -prisoners-fight-in-panipat-jail-panipat-crime-news

तौलिया चेक करने पर मामले का हुआ खुलासा
उक्त कपड़ों को रोहित को देने से पहले नियमानुसार जेल कर्मी विजेंद्र द्वारा चेक किए गए, तो चेकिंग के दौरान तौलिया की किनारी अलग तरह से सिली हुई दिखाई दी। जिसमें कुछ निषेध वस्तु होने की आशंका जताते हुए जेल प्रशासन को सूचित किया गया। उसके बाद नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में तौलिया को चेक किया गया, तो उस दौरान उसमें से 1 ग्राम मादक पदार्थ गांजापत्ती बरामद हुई !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *