पानीपत में कैंटर चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौके पर चाचा मौत, भतीजा घायल, कैंटर चालक मौके से हुआ फरार !!
पानीपत के जालपाड़ गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बता दें कि स्कूटी पर सवार चाचा-भतीजा नीचे गिर गए और अचेत हो गए। स्कूटी के पीछे बाइक पर आ रहे इनके परिजनों ने दोनों को मौके पर ही अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने चाचा को तो मृत घोषित कर दिया, लेकिन भतीजे का इलाज अभी एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
काम से तीनों गए थे बाहर, रात को लौट रहे थे घर वापस
भीम ने चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गांव नागल खेड़ी का रहने वाला है और 4 दिसंबर को वो अपने भाई शंकर व चाचा पपेंद्र सिंह के साथ किसी काम से गांव रसलापुर गए हुए थे और रात को तीनों वापस घर लौट रहे थे। उसने बताया कि वह अपनी बाइक पर था, जबकि पपेंद्र और शंकर अपनी स्कूटी पर सवार थे। स्कूटी पपेंद्र चला रहा था।
रात करीब 10 बजे के करीब हुआ हादसा, कैंटर चालक मौके से हुआ फरार
जब वे रात करीब 10 बजे नए हरिद्वार रोड पर गांव जालपाड़ नाला के नजदीक पहुंचे तो उनके पीछे से आ रहे एक कैंटर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे पपेंद्र और शंकर दोनों ही नीचे गिर गए। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। जिसका भीम ने पीछा कर नंबर HR67B2650 नोट किया। इसके बाद वो वापस हादसा स्थल पर पहुंचा। जहां देखा कि दोनों के सिर से खून बह रहा है। मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। शंकर को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जबकि पपेंद्र को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पपेंद्र को मृत घोषित कर दिया !!