पानीपत शहर में बंद मकान में हुई चोरी, साढ़े 6 लाख कैश और आभूषण के साथ मेन गेट भी ले गए चोर, सिर्फ 13 घंटे में दिया वारदात को अंजाम !!
हरियाणा के पानीपत शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन स्थित मुखीजा कॉलोनी में एक चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मात्र 13 घंटे के लिए अपनी रिश्तेदारी में गया था और उस 13 घंटे में ही बंद मकान में चोरी हो गई। बता दें कि चोरों ने मकान से 6.40 लाख कैश के साथ आभूषण, बाइक और अन्य सामान भी चुरा लिया। परिवार जब शादी समारोह से वापस लौटा, तो इस वारदात के बारे में पता लगा। इसके साथ ही चोर मेन गेट का दरवाजा भी साथ ले गए। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कीमती सामान और कैश के साथ घरेलू सामान भी ले गए चोर
राज सिंह ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो न्यू मुखीजा कॉलोनी का रहने वाला है और अपना प्राइवेट काम करता है। उसने बताया कि वो 4 दिसंबर को परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में गया था और मकान को ठीक तरह से ताला लगाकर गया था
लेकिन जब 5 दिसंबर को वापस लौटा तो उसने देखा कि घर के बाहर लगा ताला गायब था और जब घर के अंदर गया तो देखा कि सामान भी बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उसने देखा कि कमरे के अंदर रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखी 6 लाख 40 हजार की नकदी, दो सोने के कड़े, एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी चोरी हो गई। इसके अलावा घरेलू सामान जैसे मिक्सी, एलइडी और बाइक भी चोरी हो गई !!