पानीपत में 12वीं कक्षा के 3 छात्रों की स्कूल के ही स्टूडेंट्स ने डंडों व बेल्ट से की पिटाई, आरोपियों ने छुट्टी के बाद दिया वारदात को अंजाम !!
पानीपत जिले के गांव बापौली में स्कूल के स्टूडेंट्स को पीटने का मामला सामने आया है। बता दें कि 12वीं कक्षा के तीन छात्रों को उन्हीं के स्कूल के स्टूडेंट्स के एक गुट ने रास्ता रोकर पीटा। आरोपी छात्रों ने पीडित छात्रों को डंडों और बेल्टों से खूब पीटा और इतना ही नहीं , आरोपी छात्रों ने उनकी वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों ने छुट्टी के बाद घर जाते समय दिया वारदात को अंजाम
छात्र ने बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है और 5 दिसंबर को वो अपने 2 दोस्तों के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहा था। इसके साथ ही उसने बताया कि उसके स्कूल के ही तीन छात्र हर्ष, प्रियांशु और अंकित ने अपने 10-12 अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते में रोक लिया।
आरोपी छात्रों ने स्कूल में हुई कहासुनी का लिया बदला: पीड़ित छात्र (पिता)
छात्र ने बताया कि उन सभी ने अपना मुंह ढका हुआ था। उन्होंने वहां आते ही उन पर बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया। जिसके कारण उन्हें गहरी चोटें भी लगी। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी छात्रों ने मारते हुए की वीडियो भी बना ली, जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल भी कर दिया। पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि इनकी स्कूल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, उन्होंनें इसी बात का बदला लिया है !!