Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में युवती ने की आत्महत्या करने की कोशिश, 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर फिल्म शोले की तरह कूद कर मरने की करी अनाउंसमेंट !!

शोले फिल्म का वीरू बना गैंगस्टर:पानी की टंकी पर चढ़कर दे रहा आत्महत्या की  धमकी, साथ ले गया जहर भी - Threatening To Commit Suicide By Climbing On  Water Tank In Up -

हरियाणा के पानीपत शहर में एक युवती ने सुसाइड करने की कोशिश की। बता दें कि युवती मॉडल टाउन स्थित 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई और यहां चढ़ने के बाद उसने हाई वोलटेज ड्रामा किया। जिसके बाद युवती ने यहां चढ़ कर फिल्म शोले की तरह खुद के कूद कर मरने की अनाउंसमेंट की। जिसे सुनने के बाद स्थानीय लोग वहां मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस और डायल 112  

लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने इसके बारे में बिना देरी किए पुलिस को सूचित किया। जिसके तुरंत बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस और डायल 112 पहुंची। बता दें कि युवती के साथ-साथ पुलिस भी टंकी पर चढ़ी। जिस दौरान पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया और उसका नाम-पता पूछकर उसके परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजन दोनों मिलकर युवती को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Staggering Statistics on Suicide Show Need for Increased Awareness and  Efforts | Starting Point Behavioral Healthcare

युवती ने इससे पहले भी आत्महत्या का किया था प्रयास
बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले भी युवती ने इसी तरह से सुसाइड का प्रयास किया था और उस वक्त युवती असंध पुल पर चढ़ी हुई थी। वहीं, युवता ने यहां भी पुल से कूद कर आत्महत्या की चेतावनी दी। करीब 45 मिनट तक यहां ड्रामा करने के बाद पुलिस के समझाने पर युवती वहां से चली गई थी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *