पानीपत रिफाइनरी में हुआ बड़ा हादसा, 2 टेक्नीशियन की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल, नेफ्था प्लांट में लोडिंग के समय लगी आग !!
पानीपत शहर की रिफाइनरी में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां नेफ्था प्लांट के पीएनसी के ERU यूनिट में केमिकल रिएक्टर में पाउडर कैटालिस्ट चेंज करते समय वेसल में फ्लैश फायर हो गई, जिसकी चपेट में 5 कर्मचारी आ गए। वहीं, हादसे के तुरंत बाद पांचों को रिफाइनरी अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल कर्मचारियों का इलाज चल रहा है। दोनों शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर उन्हें शवगृह में रखवा दिया गया है। इसके साथ ही सदर थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
लोडिंग और अनलोडिंग का चल रहा था काम, इसी बीच हुआ बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि रिफाइनरी में कार्यरत मैसर्स सीआर-3 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक विशेष अनुबंधित एजेंसी है। ये कंपनी पानीपत नेफ्था क्रेकर प्लांट के ईआरयू (एथिलीन रिकवरी यूनिट) में उत्प्रेरक (कैटालिस्ट) की लोडिंग और अनलोडिंग का काम कर रही थी और इसी दौरान वेसल में फ्लैश फायर हो गई। जिसमें मेसर्स सीआर-3 में कार्यरत दो कर्मचारियों टेक्नीशियन जसविंदर सिंह तथा राहुल मसीह निवासी गुरदासपुर (पंजाब) की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य कर्मचारी प्रनेश, यशविंदर मसीहा और नितेश गंभीर रुप से घायल हो गए। बता दें कि घायल व्यक्तियों का फर्स्ट एड PNC में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने इंडियन ऑयल शोक संतप्त परिवारों को सहायता देने का दिया भरोसा
इस घटना पर पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) के अधिकारियों ने शोक जताया है। अधिकारियों ने इंडियन ऑयल शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। इसी के साथ रिफाइनरी में हुई घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है !!