पानीपत में हैंडलूम फैक्ट्री में लगी आग, माल और मशीनें जलकर हुई राख, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू !!
पानीपत शहर की बत्रा कॉलोनी में हैं एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है। बता दें कि बत्रा कॉलोनी की हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आगजनी के समय इंडस्ट्री के भीतर कर्मचारी मौजूद था। उसने इसकी जानकारी मालिक को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम वहां मौके पर पहुंची। इसके साथ ही करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि मालिक को आग से करीब करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
वहीं, सचिन जिंदल ने बताया कि वो मॉडल टाउन का रहने वाला है और उसकी बत्रा कॉलोनी में जिंदल इको टैक्स के नाम से एक फैक्ट्री है। उसने बताया कि यहां फैक्ट्री में हैंडलूम आइटम्स बनाए जाते हैं और काफी बड़ी मात्रा में कच्चा तथा तैयार माल रखा हुआ था। इसके अलावा फैक्ट्री में करीब 8 करोड़ कीमत की मशीनें भी थीं।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त फैक्ट्री का कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर ही था। जिसे अचानक तपिश महसूस हुई। कर्मचारी ने देखा कि फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। आगजनी में माल और मशीनें जलकर राख हो गईं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है !!