एक बार फिर ठगी का मामला आया सामने, युवक से 3 गुना रुपए करने का झांसा देकर ठगे डेढ़ लाख रुपए !!
मोती कॉलोनी के युवक से ठगों ने 300 दिनों में तीन गुणा पैसे करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। बता दें कि कर्जा चुकाने के लिए लोन लेने वाला युवक ठगे जाने से डिप्रेशन में चला गया। वहीं, घटना के 2 महीने बाद साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित अर्जुन ने बताया कि लगभग 8 महीने पहले भाई की शादी करने के कारण उसके ऊपर थोड़ा कर्जा हो गया था, जिसके बाद उसके पास एक बैंक से लोन ऑफर आया तो उसने डेढ़ लाख रुपए का लोन ले लिया।
5 और 6 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से आई कॉल
उसने बताया कि उसके पास 5 और 6 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसके बाद ठगों ने कंपनी में रुपए निवेश करने पर तीन गुणा मुनाफा होने की वीडियो भेजी। जूम एप पर मीटिंग कराई, जिसमें रोजाना 650 के करीब लोग आकर 10 से 50 हजार रुपए तक आमदनी होने की बात कहते थे।
इसी के चलते उसने इन पर विश्वास हो गया और लोन के डेढ़ लाख रुपए अमेरिका की कंपनी जेडकैश माइनर में निवेश कर दिए। उसके बाद ठगों ने उसकी कॉल रिसीव करनी बंद कर दी। अब ना तो अर्जुन लोन की किस्तें भर पा रहा है और ना ही लोगों का कर्जा चुका पा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक खाता नंबर की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है !!