करनाल में प्यौंत के पास हुआ बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई कार, पति-पत्नी की मौके पर हुई मौत, दंपती गंभीर रुप से घायल !!
करनाल के प्यौंत के पास एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि प्यौंत के पास पक्का खेड़ा में एक कार पुलिया से टकरा गई। वहीं, हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।
दो की मौके पर हुई मौत, जबकि दो गंभीर रुप से घायल
बता दें कि मृतकों की पहचान मांगेवाला डेरा निवासी गुरजिंदर (45) और उसकी पत्नी राज कौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि गुरजिंदर अपने चाचा के लड़के और उसकी पत्नी को कार में लेकर प्यौंत की तरफ जा रहा थे और रास्ते में उनकी कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में गुरजिंदर और राज कौर की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके चाचा का लड़का और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इसी के साथ गुरजिंदर के परिवार वालों ने बताया कि लड़के की बाजू में चोट लगी थी। जिसे दिखाने के लिए गुरजिंदर विर्क अस्पताल आया था। उन्होंनें बताया कि जब रात करीब 3 बजे वो घर वापस आ रहे थे तो रास्तों में उनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई। वहीं, परिवार वालो ने ये भी बताया कि गुरजिंदर के 2 बेटे हैं जिनमें से एक विदेश में रहता है तो दूसरा अपने मां-बाप के ही पास रहता था। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है !!