Uncategorized

हरियाणा गृहमंत्री और CMO विवाद, सीएम के साथ दो दिन की वार्ता में भी नहीं निकला कोई हल, अनिल विज चल रहे नाराज, शीतकालीन सत्र से कर सकते है किनारा !!

हरियाणा CMO विवाद: विज और CM की दूसरी बैठक में भी नहीं निकला हल, सत्र से  पहले सुलझाने की कोशिश जारी - NewskiNews

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तथा मुख्यमंत्री कार्यालय विवाद का कोई भी हल न निकलने के बाद अनिल विज अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र से किनारा कर सकते हैं। इसके साथ ही गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि CM मनोहर लाल के साथ हुई दो दौर की वार्ता हुई जिसमें अभी तक कोई हल नहीं निकलने की वजह से अनिल विज काफी नाराज चल रहे हैं।

बता दें कि अनिल विज अब होम के अलावा हेल्थ डिपार्टमेंट का कोई भी काम नहीं देख रहे हैं जबकि विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों ने हेल्थ से जुड़े 24 से अधिक सवाल सदन में लगाए हैं। वहीं, विपक्षी दल पहले ही कह चुके हैं कि इस विवाद को वो सदन में उठाएंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की है और इसी रणनीति के तहत सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरा जाएगा।

Face off between haryana cm manohar lal khattar and minister anil vij over  cid | हरियाणा : CID का बॉस कौन? CM और मंत्री के बीच कंफ्यूजन | TV9  Bharatvarsh

CM के साथ हो चुकी दो बार मीटिंग, लेकिन नहीं निकला कोई हल

आपको बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट में बने गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री के बीच अब तक दो मीटिंगें हो चुकी हैं। वहीं, सबसे पहले 15 नवंबर को CM निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच लंबी वार्ता हुई थी, जिसमें विज ने पूरे तथ्यों के साथ मामले को रखा था लेकिन इसके बाद भी विवाद का कोई हल न निकल पाया जिसको लेकर अनिल विज ने हेल्थ महकमा छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद फिर दूसरी मीटिंग सीएम ने 7 दिसंबर को विज के साथ की, लेकिन इसमें भी दोनों की वार्ता का कोई हल नहीं निकल पाया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *