पानीपत में बिजली कर्मचारी गिरफ्तार, जेल में रीडिंग लेने गया था, जेब से 3 ग्राम गांजापत्ती हुई बरामद, तलाशी के दौरान हुआ खुलासा !!
पानीपत जिले के गांव सिवाह स्थित जेल में बिजली निगम के ALM को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि ALM सोलर मीटर की रीडिंग लेने आया था जो मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। वहीं, जेल में नियमानुसार तलाशी के दौरान उसकी जेब से 3 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई। जिसके खिलाफ संबंधित थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने डीएसपी की शिकायत के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।
आरोपी के पास 3 ग्राम गांजापत्ती हुई बरामद
इसके साथ ही जिला जेल की डीएसपी गीता ने सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में कश्यप कॉलोनी निवासी दीपक पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। जिसमें उसने बताया कि दीपक बिजली निगम में DC रेट पर ALM के पद पर कार्यरत है और वह 9 दिसंबर को जेल में लगे सोलर मीटर की रीडिंग लेने आया था।
जिसकी जेल प्रशासन कर्मचारियों ने नियमानुसार चेकिंग की। बता दें कि चेकिंग के दौरान उसकी जेब से हरे रंग की कुछ संदिग्ध चीज मिली। जिसके तुरंत बाद मौके पर अधिकारियों को बुलाया गया और सभी की मौजूदगी में उसकी जांच की गई। जांच के दौरान उसकी जेब से 3 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई, जो उसके पास एक सफेद पॉलीथिन में मौजूद थी !!