Uncategorized

पानीपत शहर में हुआ बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 2 युवकों की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल !!

बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उछली, 2 की मौत 3 घायल

हरियाणा के पानीपत शहर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाइवे पर एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के पोल से जा टकराई। वहीं, हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद। मौके पर जाम की स्थिति बन गई।

हादसे होने के बाद मौके पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस पहुंची। इसके साथ ही राहगीरों की मदद से कार में सवार पांचों युवकों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चैकअप के दौरान डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि 3 युवकों में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और दो की हालत अभी स्थिर है।

दिल्ली से हिमाचल लौट रहे थे युवक, पानीपत एलिवेटेड हाइवे पर हुआ हादसा
सिटी थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा रविवार रात करीब 11 बजे का है। उसने बताया कि कार में हिमाचल के 5 युवक सवार थे जो दिल्ली से हिमाचल वापस लौट रहे थे। जब वे पानीपत के एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे तो कार चालक संदिग्ध परिस्थितियों में अपना संतुलन खो बैठा।

वहीं, ये आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आई होगी। जिसके कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के पोल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 2  युवकों की मौत हो गई और 3 गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। जिनके पानीपत आने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *