समाज सेवा संगठन गर्म कपड़ा वितरण अभियान करेगा शुरु, 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगा अभियान : प्रवीण जैन !!
समाज सेवा संगठन की मीटिंग रविवार को अग्रवाल मंडी में सम्पन्न हुई। इसके साथ ही संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज सेवा संगठन की ओर से गर्म कपड़े वितरण अभियान शुरु किया गया है। बता दें कि ये अभियान 17 दिसंबर रविवार से शुरू होकर 14 जनवरी रविवार मकर संक्रान्ति तक चलेगा।
जरूरतमंदों की सेवा करना हमारा फर्ज है: प्रवीण जैन
जैन ने कहा कि सर्दी का मौसम है और ऐसे बहुत बुजुर्ग औरतें व बच्चे है जो खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और उनके तन पर पूरे कपड़े भी नहीं होते। उन्होंनें कहा कि स्लम बस्तियों में मजदूर परिवार रहते हैं, जो नए गर्म कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं होते, जबकि हम और हमारे बच्चे घरों में रहते हैं और सभी सुख-सुविधाएं मिलने के बाद भी हमारी सर्दी नहीं जाती।
हम सबका फर्ज बनता है कि ऊपर वाले ने हमें जो कुछ दिया है उनसे हमें जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। वहीं, इस मौके पर प्रवीण जैन, नीरज जैन, गंगा गुप्ता, विकास जैन, कैलाश जैन, अमित जैन, राजिंदर जैन, अनिल सिंगला और दीपक गोस्वामी के साथ अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे !!