Uncategorized

हरियाणा रोडवेज बस में एक बार फिर हुई चोरी, व्यापारी के बैग से लाखों का सामान गायब, पत्नी और बेटे के साथ जा रहा था दिल्ली !!

Haryana Roadways Strike: चरखी दादरी में हड़ताल के चलते रोडवेज को 18 लाख  नुकसान, दूसरे दिन भी चक्का जाम सफल - haryana roadways strike 18 lakh loss  to roadways due to strike

पानीपत में हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हैंडलूम व्यापारी के बैग से लाखों की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार 4 युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही उन्होंनों व्यापारी और उसके परिवार को अपनी बातों में उलझा दिया और इसके बाद मौका लगते ही बैग से 4 लाख कैश और सोने के आभूषण चोरी कर लिए। जिसके बारे में व्यापारी को दिल्ली पहुंचने पर पता लगा। व्यापारी ने दिल्ली शादी समारोह से वापस लौटने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बेटे और पत्नी संग शादी समारोह में जा रहा था दिल्ली
संजय ने चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गंगापुरी रोड का रहने वाला है और 9 दिसंबर को वो अपनी पत्नी साक्षी और बेटे हार्दिक के साथ होटल गोल्ड के सामने से दिन में सवा 10 बजे हरियाणा रोडवेज की बस में बैठकर शादी के लिए दिल्ली जा रहा था। उसने बताया कि जब वे सिवाह बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां से वे दिल्ली जाने के लिए दूसरी बस में सवार हो गए।

 सामान चैक करने पर लगा पता, दिल्ली से लौटने पर दी शिकायत
उसने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे वह दिल्ली के तिलक नगर में अपनी साली के घर चला गया। जहां उन्होंने अपने बैग का सारा सामान चेक किया। जिस दौरान उन्होंनें देखा कि उसके बैग से 4 लाख रुपए कैश, 1 सोने की चेन, 4 चुड़ियां और 1 टॉप्स चोरी गायब है। संजय ने बताया कि वह शादी समारोह से 10 दिसंबर को वापस लौटे और यहां पहुंचने पर पुलिस को शिकायत दी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *