15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी आप की बदलाव यात्रा, यात्रा के दौरान प्रदेशवासियों को किया जाएगा जागरूक : राकेश चुघ !!
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) की बदलाव यात्रा 15 दिसंबर से शुरू हो रही है और ये बदलाव यात्रा पूरे प्रदेश में 24 दिसंबर तक चलेगी। बता दें कि आप जिलाध्यक्ष राकेश चुघ ने सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में कहा कि इस यात्रा में लोगों को मौजूदा हरियाणा प्रदेश और केंद्र की सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराया कराया जाएगा। इसके साथ ही आम आदमी की जनकल्याणकारी सेवाएं भी बताई जाएंगी।
यात्रा के दौरान प्रदेशवासियों को किया जाएगा जागरूक : राकेश चुघ
वहीं, उन्होंने बताया कि सिरसा में बदलाव यात्रा नेतृत्व डॉ. अशोक तंवर और महेंद्रगढ़ में अनुराग ढांडा करेंगे। इसके साथ ही कालका में चौ. निर्मल सिंह और फरीदाबाद में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता नेतृत्व करेंगे। राकेश चुघ ने बताया कि यात्रा के दौरान हरियाणा की बदहाल स्थिति के बारे में प्रदेशवासियों को जागरूक किया जाएगा। बता दें कि इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक, अमित नौहरा, दीपक बग्गा, देवन सलूजा और राजकुमार मुंडे के साथ होशियार सिंह भी मौजूद रहे !!