अंबाला में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, शरीर पर 30 से अधिक जगह किए वार, भाई ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, लिखा- हमारे दुश्मन रिश्तेदार !!
हरियाणा के अंबाला कैंट में भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। बता दें कि घटना कच्चा बाजार की है जहां एक भाई ने अपनी बहन का गला चाकू से रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही भाई ने हत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और लिखा कि मुझे मजबूरी में अपनी बहन मारनी पड़ रही है, आगे हमारा कोई नहीं, सिर्फ रिश्तेदार ही हमारे दुश्मन हैं। इतना ही नहीं, बल्कि भाई ने अपनी बहन के ससुरालियों से बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों से भी मदद मांगी थी।
भाई ने बहन के शरीर पर किए 30 से अधिक वार, इलाज के दौरान बहन ने तोड़ दम
कर्ण उर्फ कालू ने अपनी बहन भावना के साथ सोमवार देर शाम झगड़ा किया और तैश में आए कर्ण ने अपनी बहन पर चाकुओं से हमला कर दिया। आपको बता दें कर्ण ने अपनी बहन के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक वार किए। वहीं, मृतका की पहचान भावना (27) के रूप में हुई है। इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद भाई वहां मौके से फरार हो गया है। परिजन खून से लथपथ युवती को लेकर तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया !!