एसडीएम ने दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, अतिक्रमण के खिलाफ आज अभियान चला सकती है: नपा !!
पानीपत के समालखा क्षेत्र में एसडीएम अमित कुमार गंभीर होती अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगरपालिका पहुंच गए। बता दें कि अमित कुमार ने सचिव मुकेश कुमार को अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और इसको लेकर मुनादी करने के निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान वहां नपा सचिव मौजूद मिले।
एसडीएम ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
एसडीएम ने सचिव को कहा कि वे सभी कर्मियों को सुबह साढ़े नौ बजे ही पुराने बस अड्डे पर बुला लें और उसके बाद रेलवे रोड व सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनेँ कहा कि रेलवे रोड पर नाले के आगे किसी भी दुकानदार को सामान नहीं रखने दिया जाएगा और ना ही किसी भी दुकान के आगे कोई रेहड़ी खड़ी होगी।
इसके साथ ही एसडीएम को सड़क पर कूड़ा फैंकने वाले दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी दुकान के आगे कूड़ा मिलेगा उसके वे खुद जिम्मेदार होंगे। आपको बता दें कि एसडीएम के आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण नहीं करने को लेकर नगरपालिका द्वारा मुनादी भी करवाई गई !!