Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

एसडीएम ने दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, अतिक्रमण के खिलाफ आज अभियान चला सकती है: नपा !!

Traders and administration face to face in removing encroachment

पानीपत के समालखा क्षेत्र में एसडीएम अमित कुमार गंभीर होती अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगरपालिका पहुंच गए। बता दें कि अमित कुमार ने सचिव मुकेश कुमार को अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और इसको लेकर मुनादी करने के निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान वहां नपा सचिव मौजूद मिले।

एसडीएम ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

एसडीएम ने सचिव को कहा कि वे सभी कर्मियों को सुबह साढ़े नौ बजे ही पुराने बस अड्डे पर बुला लें और उसके बाद रेलवे रोड व सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनेँ कहा कि रेलवे रोड पर नाले के आगे किसी भी दुकानदार को सामान नहीं रखने दिया जाएगा और ना ही किसी भी दुकान के आगे कोई रेहड़ी खड़ी होगी।

इसके साथ ही एसडीएम को सड़क पर कूड़ा फैंकने वाले दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी दुकान के आगे कूड़ा मिलेगा उसके वे खुद जिम्मेदार होंगे। आपको बता दें कि एसडीएम के आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण नहीं करने को लेकर नगरपालिका द्वारा मुनादी भी करवाई गई !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *