जीटी रोड पर बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल, पार्क अस्पताल के पास हुआ हादसा !!
पानीपत जीटी रोड पर बाइक सवार दंपत्ती को कार ने टक्कर मार दी। बता दें कि बाइक सवार दंपत्ती चचेरे भाई की शोक सभा में शामिल होने के लिए समालखा जा रहे थे जिस दौरान ये बड़ा हादसा हो गया। इसके साथ ही हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पार्क अस्पताल के पास हुआ हादसा, पति की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल
देसराज कॉलोनी निवासी हैंसी शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को पिता विजय कुमार शर्मा और मां रीटा दोनों बाइक पर सवार होकर समालखा जा रहा थे और जब वे पार्क अस्पताल के पास पहुंचें तो उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी।
वहीं, घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता विजय को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल मां रीटा की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि विजय कुमार पेशे से एक डॉक्टर थे और उनके दो बेटे हैं। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है !!