Uncategorized

जीटी रोड पर बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल, पार्क अस्पताल के पास हुआ हादसा !!

Over 19,400 road accidents due to loss of control by driver in 2021: Report

पानीपत जीटी रोड पर बाइक सवार दंपत्ती को कार ने टक्कर मार दी। बता दें कि बाइक सवार दंपत्ती चचेरे भाई की शोक सभा में शामिल होने के लिए समालखा जा रहे थे जिस दौरान ये बड़ा हादसा हो गया। इसके साथ ही हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

पार्क अस्पताल के पास हुआ हादसा, पति की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल

देसराज कॉलोनी निवासी हैंसी शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को पिता विजय कुमार शर्मा और मां रीटा दोनों बाइक पर सवार होकर समालखा जा रहा थे और जब वे पार्क अस्पताल के पास पहुंचें तो उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी।

वहीं, घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता विजय को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल मां रीटा की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि विजय कुमार पेशे से एक डॉक्टर थे और उनके दो बेटे हैं। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *