Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में CNG पंप पर भयानक हादसा, गाड़ी में गैस डालते समय हुआ ब्लास्ट, एक गाड़ी जलकर हुई राख, साथ खड़ी वैन को भी चपेट में लिया !!

समालखा जीटी रोड पर स्थित सीएनजी पंप (अडानी) पर सुबह ब्लास्ट हुआ।  - Dainik Bhaskar

हरियाणा के पानीपत शहर में पंप पर गाड़ी में आग लग गई। बता दें कि समालखा जीटी रोड पर स्थित CNG पंप (अडानी) पर कार में CNG भरते हुए ब्लास्ट के बाद लग गई। वहीं, ब्लास्ट इतना भयानक था कि साथ खड़ी एक वैन भी आग की चपेट में आ गई।

लेकिन अच्छी रही कि कोई जान-मान नुकसान नहीं हुआ। हादसे में एक गाड़ी पूरी तरह जल गई जबकि वैन का एक हिस्सा आग की चपेट में आ गया।  जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और जल्द से जल्द आग पर काबू पाया गया।

CNG पंप पर गैस भरवाने के बाद टैंपो में लग गई आग, जलकर हुआ राख, ड्राइवर की  सतर्कता से जनहानि टली | fire broke out in auto rickshaw after filling gas at

ओरा गाड़ी में CNG भरवाते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चुलकाना का राजेश अपनी बेटी को लेने के लिए कैथल जा रहा था जो इस पंप पर अपनी गाड़ी में CNG भरवा रहा था। वहीं, इससे आगे एक ओरा गाड़ी थी, जिसमें CNG भरी जा रही थी। उन्होंनें बताया कि गांव कांडसी निवासी युवक अपनी ओरा गाड़ी चालक शामली से चंडीगढ़ जा रहा था और जब वो यहां  इस पंप पर CNG डलवाने लगा तो अचानक ये हादसा हो गया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *