पानीपत में एक रात के लिए बाहर गया था परिवार, इस दौरान चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम, रॉड से ताले तोड़ अंदर घुसे चोर, डेढ़ लाख चोरी कर हुए फरार !!
पानीपत शहर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि राम नगर कॉलोनी में बंद मकान में घुसकर चोरों ने डेढ लाख रुपए चुरा लिए। बताया जा रहा है कि चोर मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी के ताले तोड़ डेढ लाख रुपए कैश चुरा लिया। इसके साथ ही चोर मौके पर वारदात में प्रयुक्त सरिया और कपड़ा छोड़ गए।
वहीं, बड़ी बात ये भी है कि महज एक रात के लिए ही घर पर ताला लगाया था और इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में भी नहीं कैद हुए चोर
गंगाधर ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राम नगर कॉलोनी, नहर पार जाटल रोड का रहने वाला है। उसने बताया कि 12 दिसंबर को उसके मकान में चोरी हो गई। घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर घर के भीतर घुसे। यहां घुसने के बाद कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा।
इसके बाद अलमारी से डेढ लाख रुपए कैश और कपड़े चुरा लिए। इसके साथ ही गंगाधर का कहना है कि उनकी कॉलोनी नहर किनारे है और इसी वजह से यहां अनेक बार चोरी हो चुकी है लेकिन किसी भी चोरी में चोर का पता नहीं लग पाया। वहीं, वारदात में प्रयुक्त सरिया, कपड़ा आदि छोड़कर चोर फरार हुए हैं।
हालांकि क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन किसी भी कैमरे में चोर कैद नहीं हुए हैं। एक कैमरे में बहुत धुंधला सा नजर आ रहा है, लेकिन वह फुटेज किसी काम की नहीं है। चोरी के अलावा चोरों ने तोड़फोड़ की वारदात को भी अंजाम दिया है। जिस वजह उनका करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है !!