Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में टला बड़ा हादसा, घर के अंदर गिरी 11 हजार हाइवोलटेज बिजली की तार, स्थानीय लोगों ने लगाए उच्च अधिकारियों पर आरोप !!

बिजली की तार टूट कर नीचे गिरी। उसके पास खड़े लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ रोष प्रकट किया। - Dainik Bhaskar

पानीपत शहर के कुटानी रोड स्थित एक कॉलोनी में एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक मकान के अंदर 11 हजार हाइवोलटेज बिजली की तार टूट कर गिर गई। बता दें कि जिस वक्त तार टूट कर घर के आंगन में गिरी, उस वक्त उसमें करंट था। लेकिन गनीमत ये रही कि हादसे में घर के अंदर मौजूद 4 सदस्य बाल-बाल बच गए।

इसके साथ ही घर के आंगन में गिरी हाइवोलटेज बिजली की तार को देखकर चीख-पुकार मच गई। बड़ी सावधानीपूर्वक घर के सदस्य वहां से बाहर निकले और पड़ोसियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर सभी स्थानीय लोग वहां एकजुट हो गए। जिसके बाद बिजली निगम को इसकी सूचना देकर बिजली कट लगवाया। वहीं, बड़ी बात ये भी है कि हादसे के वक्त आंगन में ही एक बच्चा नहा रहा था।

लोगों का आरोप- स्थानीय घरों के लिए नहीं, बल्कि फैक्ट्री के लिए डाली हुई है हाई वोलटेज तारें  
जानकारी देते हुए बाबू लाल, मोमीन खान, फैमीदा और चांद ने बताया कि एरिया काबूली बाग कॉलोनी का है। उन्होंने बताया कि ये हादसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि यहां इससे पहले भी तार टूट कर गिरती रही है। हर बार बिजली निगम इस टूटी हुई तार को औपचारिक तौर पर जोड़कर चले जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद तार फिर से टूट जाती है।

जिस वजह तार में अनेक जगहों पर जोड़ भी लगे हुए हैं। वहीं, लोगों का आरोप ये भी है कि ये 11 हजार हाइवोलटेज तार यहां के स्थानीय घरों के लिए नहीं है  बल्कि ये तारे यहां चल रही है जो एक फैक्ट्री के लिए स्पेशल डाली हुई है। फैक्ट्री का वर्कलोड ज्यादा होने की वजह तारें अक्सर ओवरहीट होकर टूट कर नीचे गिर जाती है। लोगों का कहना है कि वे इस बारे में संबंधित उच्च अधिकारियों को अनेक बार शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *