Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

पानीपत में प्रेम प्रसंग के चलते 11 वर्षीय लड़की हुई गायब, पिता ने लगाए आरोप, कहा- शादी की नीयत से भगाकर ले गया युवक !!

Bag left in school, searched but not found; Mother accused a young man of  taking away | स्कूल में छोड़ा बैग, तलाश किया, लेकिन नहीं मिली; मां ने एक  युवक पर भगा

हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव से 11 वर्षीय लड़की गायब हो गई। बताया जा रहा है कि भट्‌ठे पर काम करने वाला प्रवासी युवक शादी की नीयत से लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया। लड़की के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है तथा ठेकेदार और मशीन मालिक पर भी दोनों को भगाने में मदद करने के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पिता ने लगाए आरोप, कहा- शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर ले गया किशोर
एक व्यक्ति ने पानीपत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो मूल रूप से जिला नालंदा, बिहार का रहने वाला है और हाल में वो पानीपत के गांव पल्हेडी में रहता है जहां वो नंद भट्ठा कंपनी पर पथाई का काम करता है और उसके 10 बच्चे हैं, जिनमें 9 लड़कियां और 1 लड़का है। उसने बताया कि उसकी छठे नंबर की बेटी कमरे पर ही रहती थी। वहीं, 11 दिसंबर की रात को पूरा परिवार काम करने के बाद सो गया था और जब सुबह उठकर देखा तो उसकी छठे नंबर की 11 वर्षीय लड़की गायब मिली। परिवार अपने तौर पर तलाश में लगा रहा।

इस दौरान उन्हें पता लगा कि भट्‌ठा पर JCB मशीन पर ऑपरेटर का काम करने वाला लड़का धीरज निवासी जिला छपरा बिहार उसकी लड़की को शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। पिता ने बताया कि ये मशीन भट्‌ठा पर संदीप मलिक निवासी बरसत करनाल की थी। जो संदीप और ठेकेदार रामस्वरूप को उसकी बेटी और धीरज के प्रेम-प्यार के बारे में पहले से ही पता था !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *