पानीपत में सेल्समैन ने शराब ठेके पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, साढ़े 58 हजार कैश और 10 हजार की बोतलें लेकर हुए फरार !!
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक शराब ठेके पर 4 दिन पहले ही बतौर सेल्समैन की नौकरी पर लगे दो कारिंदे दिनभर की सेल और शराब की महंगी बोतलें लेकर फरार हो गए। वहीं, वारदात का खुलासा तब हुआ जब ठेकेदार सेल लेने के लिए ठेके पर गया तो उस वक्त वहां ताला लगा हुआ था और ये देखकर ठेकेदार ने सेल्समैन को कॉल्स की, लेकिन सेल्समैन का नंबर स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद ठेकेदार किसी तरह ताला तोड़कर अंदर गया और चेक करने पर वारदात का पता लगा। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
58 हजार 500 रुपए और महंगी शराब की बोतलें चोरी कर आरोपी हुए फरार
मनजीत राणा ने इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गांव कारद तहसील इसराना (पानीपत) का रहने वाला है और वो शराब के ठेकों की ठेकेदारी का काम करता है। उसने बताया कि उसके पास जाटल गांव के ठेके पर सुमित और रोहित पाल निवासी यूपी बतौर सेल्समैन के तौर पर नौकरी करते थे। इसके साथ ही ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी 11 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे ठेके से दिनभर की सेल 58 हजार 500 रुपए और महंगी शराब की बोतलें चोरी कर फरार हो गए। जिनकी कीमत 10 हजार रुपए थी।
ठेके को ताला लगाकर चाबी भी साथ ले गए आरोपी
पीड़ित मनजीत ने बताया कि करीब 4 पहले ही आरोपी उसके पास नौकरी पर लगे थे। दरअसल, जो पहले सेल्समैन लगे हुए थे, वे बहाना बनाकर उक्त दोनों को ठेके पर लगवा गए। बता दें कि वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब वह ठेके पर रात को पैसे लेने पहुंचा था। वहां उसने देखा कि ठेका बंद है और उसके ताले की चाबी भी दोनों आरोपी सेल्समैन ही ले गए !!