Uncategorized

बैंककर्मी और सीएससी संचालक ने की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, 50-50 हजार लोन कराकर डकार गए आरोपी, सालभर बाद अब हुई कार्रवाई !!

Bank workers and CSC operators cheated by giving loans of Rs 50,000 each to  women | महिलाओं का 50-50 हजार लोन कराकर डकार गए बैंककर्मी और सीएससी संचालक  - Dainik Bhaskar

पानीपत में विद्यानंद कॉलोनी की महिलाओं को सीएससी संचालक और एक बैंककर्मी ने ग्रुप लोन दिलवाने के बहाने 3 लाख रुपए हड़प लिए। वहीं, आपको बता दें कि शातिर बैंक कर्मी ने ठगी की रकम में से हिस्सा मिलने के बाद बैंक भी छोड़ दिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विद्यानंद कॉलोनी के दिव्यांग इदरीश ने बताया कि वो अक्टूबर, 2022 में ईदगाह कॉलोनी में सीएससी सेंटर संचालक प्रवीण के पास किसी काम से गया था और उस दौरान प्रवीण ने उसे निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र के पास भेज दिया था। वहां दोनों ने एक सरकारी स्कीम के तहत उसकी पत्नी और पांच अन्य महिलाओं को 50-50 हजार रुपए का लोन दिलाने की बात कही।

आरोपियों ने सभी महिलाओं को दी जान से मारने की धमकी

उसने कुछ समय बाद पत्नी निखत व कॉलोनी की सलमा, समुंतरी देवी, रेणु देवी, अंजुम और इसराना के दस्तावेज प्रवीण के कहने पर उज्जीवन बैंक के कर्मचारी मेहताब और फिरोज को दे दिए। इसी के साथ आरोपियों ने लोन करने की एवज में 2 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से भी ले लिए और 10 दिन इंतजार करने के बाद उन्होंने लोन के बारे में पूछा तो आरोपियों ने उन्हें सरकारी साइट बंद होने की बात कही।

इस फर्जीवाड़े के करीब 2 महीने बाद उज्जीवन स्मॉल बैंक के कर्मचारी घर आए और सभी महिलाओं को कहा कि तुम्हारे नाम पर 50-50 हजार रुपए का लोन है उसकी किश्त जमा करो और पीड़ित महिलाओं को तब इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला था। जब महिलाओं ने आरोपियों से संपर्क किया तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।

सालभर बाद अब हुई कार्रवाई

सालभर बाद पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए मेहताब निवासी कैराना यूपी को कैराना बाईपास से गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है जहां उसे दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी सीएससी सेंटर संचालक नरेंद्र निवासी सौदापुर जाटल चौक को लालबत्ती चौक से गिरफ्तार किया और आरोपी से 45 हजार रुपए व एटीएम बरामद किया। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *