देश में पहली बार वकीलों के इलेक्शन में महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक बूथ, 25 ईवीएम में होंगें मतदान !!
हरियाणा के पानीपत जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए जिला और सत्र न्यायालय के ग्राउंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल में 5 बूथ बन चुके हैं। इनमें 25 ईवीएम लगा दी गई हैं। इनके अलावा 5 ईवीएम को स्टैंड बॉय में रखा गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह 8 बजे ट्रायल होगा, जिसके बाद 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक 2337 वकील मतदान करेंगे।
जिनमें 440 महिला वकील पहली बार पिंक बूथ पर वोट डालेंगी। इसके साथ ही ARO एडवोकेट करण पाल का दावा है कि देश में पहली बार चुनावों में पिंक बूथ बनाया गया है। ये पहल पानीपत ने की है। ईवीएम की पहरेदारी के लिए न्यायिक परिसर के गार्द और महिला कांस्टेबलों सहित 30 जवानों की एसपी कार्यालय की फोर्स तैनात होगी। रिटर्निंग कमेटी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा को बार चुनाव में आमंत्रित किया।
सीटीएम कार्यालय के कर्मचारी महेंद्र ने 17 प्रत्याशियों को दी ईवीएम की जानकारी
रिटर्निंग ऑफिसर राजेश अहलावत ने बताया कि सीटीएम कार्यालय के कर्मचारी महेंद्र ने बार चुनाव में शामिल विभिन्न पदों के 17 प्रत्याशियों की मीटिंग ली और ईवीएम के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। वहीं, उन्होंनें कहा कि प्रधान पद के प्रत्याशी निवर्तमान प्रधान अमित कादयान, पूर्व प्रधान रहे रजनीश त्रेहन और प्रत्याशी वीरेंद्र मलिक तीनों ही वकीलों का वोट पाने के लिए दिन-रात भागदौड़ कर रहे हैं। प्रचार-प्रसार के साथ-साथ तीनों ही प्रत्याशी कार्यकाल पूरा होने तक वकीलों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा कर रहे हैं। नए वकीलों के लिए चैंबर, पार्किंग व्यवस्था, इंश्योरेंस और सुरक्षा व्यवस्था सभी के एजेंडों का आधार है !!