पानीपत में एक बार फिर हुई चोरी, बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था व्यक्ति, ऑटो में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, चोर 88 हजार लेकर हुआ फरार !!
पानीपत जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है और ऐसा ही एक मामला समालखा कस्बे से सामने आया है। बता दें कि समालखा कस्बे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की जेब से 88 हजार कैश चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ऑटो में बैठकर पैसे बैंक में जमा करवाने जा रहा था और इसी बीच रास्ते में ऑटो में बैठे तीसरे व्यक्ति ने उसके रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोर की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
पीड़ित ने ऑटो में बैठे एक अन्य व्यक्ति पर जताया चोरी का शक
जयभगवान ने समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बिहोली, जिला पानीपत का रहने वाला है। उसने बताया कि वह घर से 88 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए समालखा गया था। इससे पहले वह समालखा अनाजमंडी स्थित डाकखाना में किसी काम से गया था।
इसके साथ ही जब वह दोपहर डेढ बजे अनाजमंडी से बैंक जाने के लिए सड़क पर आए ऑटो में सवार हो गया तो उसी दौरान उसके जेब से 88 हजार रुपए चोरी हो गए। उसने बताया कि ऑटो में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी बैठा हुआ था। जयभगवान ने शक जताया है कि ऑटो में बैठे तीसरे व्यक्ति ने उसके रुपए चुराए हैं !!