पानीपत रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटे को चाय और कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, कैश और मोबाइल के साथ कपड़े भी ले गए बदमाश !!
पानीपत रेलवे स्टेशन पर बिहार के पिता-पुत्र का कैश और कपड़ों से भरा बैग बदमाश ले गए। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दोनों बाप-बेटे को दो अज्ञात युवकों ने चाय और कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए और जब दोनोँ होश में आए तब दोनों अस्पताल में थे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चाय और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद दिया चोरी की वारदात को अंजाम
जितेंद्र कुमार ने GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जिला किशनगंज, बिहार का रहने वाला है और 4 दिसंबर को वह अपने पिता जयमंगल पासवान के साथ आमरपाली एक्सप्रेस से किशनगंज जाने के लिए पानीपत रेलवे स्टेशन पर आया था। उसने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे ट्रेन आई तो बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वे उसमें चढ़ नहीं पाए।
इसके बाद दोनों वहीं स्टेशन पर रुक गए। इसी दौरान दो व्यक्ति उनके पास आए और उनसे बातचीत करनी शुरू की। वहीं, बातचीत के दौरान युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। इसके साथ ही उसके पिता को चाय पीने को दी और पीने के बाद दोनों दिल्ली जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार हो गए।
कैश के साथ मोबाइल और कपड़े भी हुए चोरी
इसके बाद दोनों बेहोश हो गए और जब वे होश में आए तो वे जिला अस्पताल में थे। उनके पास उनका सामान नहीं था। जिसमें एक बैग, ट्रॉली बैग शामिल थे। जानकारी के अनुसार पता चला है कि बैग में 9500 रुपए की नकदी, मोबाइल फोन के साथ नए व पुराने कपड़े भी थे। इसके अलावा 5 किलो वजन घी का डिब्बा भी चोरी हो गया !!