पानीपत बार एसोसिएशन चुनाव वोटिंग शुरु, पिंक बूथ पर महिलाओं ने डाला वोट, देखना होगा किसके सिर सजेगा प्रधानगी का ताज !!
पानीपत जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि साल भर के लिए चुनी जाने वाली इस सरकार के लिए 2339 वकील अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वहीं, इस बार चुनाव में पांच पदों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में है और अगर प्रधान पद की बात करे तो सिवाह गांव निवासी निवर्तमान प्रधान अमित कादयान दूसरी बार मैदान में है। ,
उनके सामने 2009 में प्रधान रह चुके रजनीश त्रेहन व 2022 में चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र मलिक हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में तीनों ही उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। चुनाव बेशक जिला बार एसोसिएशन का है, लेकिन इसके पीछे राजनीतिक दलों की बड़ी ताकत भी लगी हुई है।
शाम साढ़े छह बजे तक आएगा रिजल्ट
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव ARO करनपाल ने बताया कि चुनाव के लिए गुरुवार को 30 ईवीएम मिल गई है और सीटीएम राजेश सोनी की मौजूदगी में उन्हें बार एसोसिएशन के मीटिंग हॉल में रखवाया गया है। उन्होंनें कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे मॉक पोल होगा और उसके बाद नौ बजे मतदान शुरू हो जाएगा। दोपहर 12:30 से एक बजे तक आधे घंटे का लंच ब्रेक होगा। वहीं, एक बजे फिर से मतदान शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके साथ ही शाम साढ़े छह बजे तक सभी पदों के नतीजे आ जाएंगे। उन्होंने सभी वकीलों और उम्मीदवारों को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की है।
वहीं शांतिपूर्वक चुनाव व सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से महिला व पुरुष पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। उनकी तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा व उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया को चुनाव के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। वे भी चुनाव के दौरान निरीक्षण करेंगे।
एसोसिएशन में देखिए कौन-कौन आएंगें वोट डालने
गांव सिवाह निवासी पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादयान, चौटाला सरकार में चेयरमैन रही फूलवति, देवीलाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे सतदेव त्यागी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह आट्टा, नारा गांव निवासी सुरेंद्र काला के साथ कई दिग्गज इस बार एसोसिएशन में वोट डालने आएंगे। जिनकी वोट पर निगाहें टिकी हुई हैं !!