नौंवी कक्षा की छात्रा के सुसाइड में हुआ बड़ा खुलासा, कहा- एक महीने से रोजाना 20 किमी आकर करते थे पीछा !!
हरियाणा के पानीपत में मनचलों से तंग आकर छात्रा की खुदकुशी कर ली थी। वहीं, आज इस केस एक बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि दोनों आरोपी रोजाना 20 किलोमीटर दूर से दोनों बहनों का पीछा करने के लिए आते थे। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि आरोपी युवक करीब एक महीने से मृतक छात्रा और उसकी बड़ी बहन पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहे थे।
और जब वे इस बात से नहीं मानी तो उनकी फोटो खींचकर कर उसे एडिट कर अश्लील बना दिया और फिर ब्लैकमेल करने लगे। वहीं, पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। बता दें कि पुलिस ने कल ही दोनों आरोपियों मनीश और साहिल को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पानीपत के ही गांव खोतपुरा के रहने वाले हैं। जब उन्हें छात्रा के जहर निगलकर सुसाइड करने का पता चला तो इसके चलते दोनों चंडीगढ़ के रास्ते शिमला फरार होने वाले थे।
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में हुआ खुलासा, 1 महीने से पीछा कर रहे थे मनचले
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अपने गांव से रोजाना दोनों बहनों का पीछा करने जाते थे। वहीं, आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि करीब एक महीने पहले जब दोनों बहनें स्कूल से निकली, तो उन्होंने उनका पीछा करना शुरू किया था और अगले दिन दोनों ने अपने नाम साहिल और मनीष बताते हुए दोनों बहनों पर दोस्ती करने का दबाब बनाया। उस दौरान दोनों बहनों ने मना कर दिया। इसके बाद वे रोजाना उनका पीछा करने लगे। आरोपियों ने करीब 7 दिन पहले दोनों बहनों को उनकी फोटो दिखाई। जिसे उन्होंने एडिट किया हुआ था। फोटो में दोनों बहनों के चेहरे थे, लेकिन फोटो अश्लील था।
आरोपियों ने दोनों बहनों को कहा कि या तो वे उनसे दोस्ती कर लें, नहीं तो वे फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। जिससे दोनों बहनें घबरा गई। इतना ही नहीं, बदमाशों ने ब्लैकमेल कर उनसे 2 हजार रुपए भी मांगे। इन्हीं सब ब्लैकमेलिंग से घबराई नौवीं कक्षा की 14 साल की छात्रा ने रविवार रात सल्फास खाकर अपनी जान दे दी।
सुसाइड का पता चलते ही दोनों आरोपी पानीपत से हुए फरार
जैसे ही आरोपियों को पता लगा कि छात्रा ने सुसाइड कर लिया है, तो इसके चलते वे पानीपत से फरार हो गए। दोनों ने शिमला की ओर जाने का प्लान बनाया और आनन-फानन में वे चंडीगढ़ तक पहुंचे। जहां पहुंचने पर पुलिस को उनकी लोकेशन का पता लगा। अभी दोनों आरोपी एक ही ठिकाने पर रुके हुए थे। जिसके चलते दोनों तक पुलिस तत्काल पहुंच गई। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा !!