पानीपत में 22 से 24 दिसंबर तक होगा गीता जयंती महोत्सव, 21 को निकलेंगी दो शोभायात्रा, जगह-जगह फूलों से होगा स्वागत !!
पानीपत शहर में गीता जयंती महोत्सव 22 से 24 दिसंबर तक होगा। शहर से 21 दिसंबर को दो-दो शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। बता दें कि एक यात्रा मुलतान भवन और दूसरी हैदराबादी ग्राउंड से शुरू होगी। फिर इसके बाद दोनों यात्राएं जवाहर मार्केट में मिलेंगी और यहां से एक साथ देवी मंदिर में पहुंचेंगी। पार्षद लोकेश नांगरू की अध्यक्षता में मॉडल टाउन के मुलतान भवन से निकलने वाली गीता जयंती शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर संस्थाओं की बैठक हुई।
शोभायात्रा का बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा से होगा स्वागत: विपिन चुघ
विराट नगर स्थित राधा रमण मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि शोभायात्रा में 500 से ज्यादा स्कूली बच्चों और संस्थाओं को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही शोभायात्रा का बाजार में जगह-जगह स्वागत होगा और फूलों की वर्षा होगी। वहीं, भक्तों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्थाएं होंगी। शोभायात्रा के कारण शहर का यातायात न बिगड़े और बाजारों में भीड़ न हो, इसके लिए पुलिस के साथ स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी।
मुलतान भवन से चलने वाली यात्रा असंध रोड, जीटी रोड और इंसार बाजार से होते हुए देवी मंदिर में पहुंचेगी। वहीं, सनौली रोड एरिया से निकलने वाली शोभायात्रा हैदराबादी ग्राउंड से शुरू होगी। बता दें कि इस मौके पर जुगल कंसल, सुदेश, सुरेंद्र मोहन, दीपक सलूजा, मोहनलाल, गिरिश माटा, मनोहर और बलदेव गांधी के साथ जयसिंह भी मौजूद रहे !!