Uncategorized

खिलाड़ियों को मिलेगा आठ खेलो का निशुल्क समान, जो भी ग्राम पंचायत या पार्षद इन खेलो के समान को लेना चाहता है उन्हें जिला खेल अधिकारी के नाम लिखना होगा एक पत्र !!

खेल सामान की खरीद में पारदर्शिता बरतें - divya himachal

पानीपत, प्रोविजन ऑफ स्पोर्ट्स इक्विपमेंट पॉलिसी के तहत गांव और शहर के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के सामान दिए जाएंगे। जिसके लिए गांव के सरपंच और पार्षद अपने स्तर पर ही सामान उपलब्ध करवा सकेंगे। इसमें खिलाड़ियों को आठ खेलों के सामान दिए जाएंगें, जिनमें वालीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, जूडो, रेसलिंग तथा बॉक्सिंग शामिल हैं।

बता दें कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभाग ने ये योजना शुरू की है। इसी के साथ खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से उन्हें निशुल्क खेल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, जो भी ग्राम पंचायत या पार्षद इन खेलों के सामान को लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए जिला खेल अधिकारी के नाम एक पत्र लिखना होगा।

खेलों के सामान के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि…..

जिसमें जानकारी देनी होगी कि खिलाड़ी किस स्थान पर अभ्यास करेंगे और उनके खेलने के लिए ग्राउंड है या नहीं, इसकी भी फोटो भेजनी होगी। इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही खेलों के सामान दिए जाएंगे। वहीं, आपको बता दें कि खेलों के सामान के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

जिसके बाद विभाग की तरफ से आठ खेलों का सामान मुहैया करवाया जाएगा। इसमें वालीबॉल के लिए छह बॉल और नेट, फुटबॉल के लिए छह बॉल और नेट, हैंडबॉल के लिए छह बॉल और नेट, बास्केटबॉल के लिए छह बॉल और नेट, क्रिकेट के लिए छह बॉल, दो बैट, ग्लब्स, गार्ड व अन्य सामान, जूडो व रेसलिंग में मेट विद कवर व बॉक्सिंग के लिए ग्लब्स, हेड गार्ड और किट दी जाएगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *