पानीपत बार कार्यकारिणी ने संभाला पदभार, चेंब्रो में मिटर और नए हॉल का वादा, एसोसिएशन के प्रधान बोले_अधूरे काम पराथमिकता से करेंगे पूरे !!
पानीपत जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। बता दें कि सीनियर वकीलों की निगरानी में शपथ ग्रहण करने के बाद पुनर्निर्वाचित 96वें प्रधान अमित कादियान और अन्य चारों पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन के वकीलों का विश्वास और साथ देने पर आभार जताया।
वर्क सस्पेंड पर उठे सवाल तो प्रधान बोले- अब सख्ती से होगी पालना
शपथ ग्रहण में प्रधान अमित कादियान, उपप्रधान हर्ष सैनी, सचिव आशीष बंसल, सहसचिव दिनेश कुमार और कैशियर बबीता कादियान मौजूद रहे। नवनिर्वाचित प्रधान ने पिछले कार्यकाल के अधूरे कार्यों को इस बार प्राथमिकता देकर पूरा करने का वादा किया। उन्होंने चेंबरों में अलग से बिजली मीटर लगवाने और बिल्डिंग का प्रपोजल जल्द तैयार करवा कर चैंबर अलॉट करने की भी बात कही। इसी के साथ बार के वकीलों के लिए जल्द ही एक नया हॉल बनवाने का वादा किया।
कार्यक्रम के दौरान वकीलों ने सभागार में वर्क सस्पेंड पर भी चर्चा की। महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को वर्क सस्पेंड रखे जाने की आवाज उठाई। तब प्रधान अमित कादियान ने अगली मीटिंग में इस बारे में कोई निर्णय लेने की बात कही और पानीपत बार एसोसिएशन के आह्वान पर वर्क सस्पेंड करने पर सख्ती से पालना करने के लिए कहा। किसी वकील के कोर्ट में कामकाज कराते हुए मिलने पर वेलफेयर फंड में 11 हजार रुपए जुर्माने का भुगतान कराने की बात कही !!