पानीपत में नाबालिग चढ़ा पुलिस के हत्थे, सरकारी कॉलेज के बाहर अवैध हथियार लेकर घूम रहा था किशोर, पुलिस ने शक के दौरान किया गिरफ्तार !!
पानीपत में सरकारी कॉलेज के बाहर एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 16 साल का लड़का सरकारी कॉलेज के बाहर अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और लड़का पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा तो शक पर उसे पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से अवैध पिस्तौल बरामद हुई। किशोर के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
ASI अनिल कुमार ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह CIA-1 में तैनात है और मंगलवार को वह टीम के साथ सेक्टर 18 में सरकारी कॉलेज के पास गश्त पर मौजूद था। इसी दौरान सेक्टर 13-17 की ओर से एक लड़का आता हुआ दिखाई दिया, जो सामने खड़ी पुलिस को देखकर एकदम पीछे मुड़कर तेज कदमों से वापस चलने लगा।
किशोर की जेब से एक देसी पिस्तौल हुई बरामद
उसी दौरान पुलिस टीम ने दौड़कर काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान गांव शिमला गुजरान निवासी सुभाष (काल्पनिक नाम) के रूप में बताई। इसके साथ ही पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र 16 साल है। उसके बताए अनुसार पुलिस ने मौके पर उसके मामा को फोन कर बुलाया। उसका मामा करनाल के असंध से मौके पर उसका जन्म तिथि का स्कूल प्रमाण पत्र लेकर पहुंचा। जिस दौरान सुभाष जन्म तिथि के अनुसार नाबालिग पाया गया। इसके बाद किशोर की तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई !!