पानीपत में व्यक्ति से की लूट, बाइक का पीछा कर 5 बदमाशों ने रोका रास्ता, पेट्रोल पंप से पीछा कर वारदात को दिया अंजाम !!
पानीपत में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है और ऐसा ही एक मामला पानीपत के इसराना उपमंडल से देखने को मिला है। बता दें कि इसराना में एक व्यक्ति से 5 बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और बदमाशों ने व्यक्ति से बाइक व उसका पर्स लूट लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके पर्स में 40 हजार रुपए कैश था। व्यक्ति देर रात एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर चला था और यही से बदमाशों ने उसका किया। इसी के साथ बीच रास्ते में उसके साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर इसराना थाना पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बदमाश बाइक और 40 हजार रुपए से भरा पर्स लूटकर हुए फरार
वीरेंद्र कुमार ने इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव इसराना का रहने वाला है और 17 दिसंबर की रात करीब 2:38 बजे वो पानीपत से इसराना आ रहा था। उसने बताया कि रात को रास्ते में एक फ्यूल पंप से वह बाइक में पेट्रोल भरवाने लगा। इसके बाद वह वहां से चलने लगा और यही पंप से ही उसके पीछे कुछ अज्ञात युवक लग गए।
उसने उन्हें राहगीर समझा लेकिन कुछ दूर जाने पर उक्त 5 लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक और पर्स लूट ली। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ ओर ज्यादा मारपीट करनी शुरु कर दी। बदमाश वारदात के दौरान कह रहे थे कि वह उन्हें गांव शाहपुर तक छोड़ आए। इससे पहले कि वीरेंद्र हां या ना का जवाब देता, तो बदमाशों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दे दिया। बता दें कि बदमाश पीड़ित की बाइक और 40 हजार रुपए से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए !!